टॉप न्यूज़मंडीहिमाचल

मंडी में फिर हुई तबाही की बारिश, बल्ह का भड़याल जलमग्न, कारें पानी पर लगी तैरने, गोहर में बादल फटा, धर्मपुर के ब्रेल स्कूल में मलवा घुसा!

पब्लिक फोकस मंडी।

मंडी में आफत बरस रही है, लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। गुटकर, गोहर, थुनाग और जेल रोड में बारिश तबाही के निशान छोड रही है। गुटकर में सुकेती खड्ड प्रचंड हो गई है और एक पार्किंग में सुकेती के पानी पर कारें तैर रही हैं।

मंडी में भारी बारिश के चलते पैदा हुई आपदा की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है। डीसी मंडी ने बताया कि जिला में 5 अगस्त को सुबह 10 बजे तक कुल 331 सड़कें, 657 विद्युत ट्रांसफार्मर और 86 जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं, लेकिन संबंधित विभागों द्वारा बहाली कार्य युद्धस्तर पर जारी है। प्रभावित क्षेत्रों में लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग और विद्युत बोर्ड की टीमें फील्ड में तैनात हैं। कई दुर्गम क्षेत्रों में भी मशीनरी और जनशक्ति पहुंचाकर राहत कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। जिला प्रशासन प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रयास कर रहा है।

उन्होंने बताया कि मंडी के सराज, करसोग और धर्मपुर क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं, जहां सड़कें और पेयजल योजनाएं बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। लोक निर्माण विभाग के सराज मंडल में 122 सड़कें, करसोग में 55 और थलौट में 56 सड़कें अवरुद्ध हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा 106 जेसीबी मशीनों को विभिन्न स्थलों पर तैनात कर मार्गों को बहाल करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

विद्युत व्यवस्था की स्थिति पर जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि गोहर, करसोग, जोगिंद्रनगर और थलौट क्षेत्र में अधिक ट्रांसफार्मर बंद हुए हैं। गोहर में 547, करसोग में 50, और जोगिंदर नगर में 20 ट्रांसफार्मर फिलहाल ठप हैं। हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड द्वारा टीमों को मौके पर भेजकर बिजली आपूर्ति को बहाल करने का प्रयास लगातार जारी है।

जलशक्ति विभाग की जिले में कुल 86 पेयजल योजनाएं वर्तमान में बाधित हैं, जिनमें थुनाग, पधर, करसोग और धर्मपुर प्रमुख रूप से प्रभावित हैं। विभाग द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के माध्यम से लोगों को राहत प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है।

सुंदरनगर में गौशाला क्षतिग्रस्त – 

सुंदरनगर  में  भी बारिश ने अपना कहर बरपाया है जानकारी के अनुसार एक गौशाला क्षतिग्रस्त हो गई है जबकि एक घर को भी आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है तेज बारिश के कारण सुंदर नगर क्षेत्र में भी बहने वाले नदी वाले उफान पर हैं, बारिश के कारण सुंदर नगर में भी जनजीवन अस्त व्यस्त है लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।

बल्ह नेरचौक में जल भराव, नागचला में सड़के बनी तालाब – 

नेरचौक में सुकेती खड्ड उफान पर है जिसके चलते क्षेत्र में जल प्रभाव हुआ है। तेज बारिश के कारण सुकेती खड्ड कहर बरपा रही है। बल्ह नेरचौक और गुटकर से होती इस खड्ड का साथ जलमग्न हो गया है। हालात सामान्य ना होने के कारण लोग डरे हुए हैं। भडयाल और बैहना क्षेत्र में जल भराव के कारण दर्जनों गाड़ियां पानी में डूब गई है।

गोहर में बादल फटा, दो घर बहे – 

गोहर क्षेत्र में बादल फटने की घटना होने की सूचना मिल रही है इसके चलते दो घरों को नुकसान पहुंचा है बताया जा रहा है की दो घर फ्लैश में बह गए हैं। यहां ज्यादा नुकसान होने का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है।

थुनाग और जेल रोड में नाले उफान पर- 

थुनाग और जेल रोड को नाले डराने लगे हैं रात से जारी बारिश के कारण इन नालों में दोबारा से तबाही मचाने वाला पानी बह रहा है। ज्यूणी खड्ड भी उफान पर है। गुटकर के आसपास एक पार्किंग में सुकेती का पानी घुस आया है और उसमें के गाड़ियां तैर रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!