
पब्लिक फोकस चंबा।
चंबा के चड़ी में बारिश के कारण भूस्खलन होने से भारी चट्टानों के मकान पर आ गिरने से पति-पत्नी की मलबे में दबने से मौत हो गईं। m पुलिस व प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच गईं है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज चंबा लाया गया है।
चड़ी पंचायत के सपाह गांव के संजीव कुमार की बेटी पल्लवी अपने पति सन्नी के संग अपने मायके आई हुई थी। मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन होने से भारी भरकम चट्टानें मकान पर गिर गई जिसके चलते सन्नी व पल्लवी की मलबे में दबने से मौत हो गई।
मकान पर चट्टानें गिरने की आवाज सुनकर अन्य परिवार सदस्यों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
चड़ी पंचायत के उपप्रधान पवित्र कुमार ने बताया की संजीव कुमार का मकान चट्टान गिरने से ध्वस्त हुआ है इस दौरान बेटी और दामाद मलबे में दब कर मर गए हैं।




